Follow Us:

नाहन में 2300 युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां करें अप्लाई

हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन जिला सिरमौर में 29 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है..

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन जिला सिरमौर में 29 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की लगभग 50 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां Sun Pharma, BE Pharma, ANM Life Science, Vardhman, United Biscuits, Cipla, Havells, P&G, Penguin, Calsberg, Pidilite, Sheelfoam आदि भाग ले रही हैं तथा 2300 के लगभग युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान होगा.

जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया हैं कि इस मेले में चयनित अभ्यर्थी को उसकी योग्यता के अनुसार मासिक वेतन दिया जायेगा. इस मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI, Polytechnic Diploma, B.Sc., B.A., B.Com., D.Pharma, B. Pharma, B.Tech., MBA पास युवा भाग ले सकते हैं.

जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया हैं कि अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा रोजगार पंजीकरण कार्ड के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई को सुबह 10 बजे आयोजित मेले में भाग लें. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन के दूरभाष 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं.