हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले सक्रिय होती जा रही है. एक बार फिर AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है.
उन्होंने हिमाचल सरकार पर बढ़ते कर्ज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर लिखा है. “ये हमारे हिमाचल में क्या हो रहा है? पहले से हमारी देवभूमि पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों ने 65,000 करोड़ का कर्ज चढ़ाया हुआ है और अब फिर से सरकार 1500 करोड़ का कर्ज लेने वाली है. जयराम ठाकुर जी चुनावी रेवड़ी बांटने के लिए हमारे भविष्य से मत खेलो”.
हिमाचल में बढ़ते कर्ज को लेकर कांग्रेस पहले ही कई बार सरकार पर सवाल खड़े कर चुकी है. अब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 65000 करोड़ के कर्ज का बोझ है.