देश कि राजधानी दिल्ली के नए कमिश्नर IPS संजय अरोड़ा को नियुक्त किया गया है. बता दें कि राकेश अस्थाना का कार्यकाल रविवार (31 जुलाई) को खत्म हो रहा है. संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं. संजय मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं.
बता दें कि बीते नवंबर से ITBP के DG हैं. इसके पहले वे BSF, CRPF में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. IPS संजय अरोड़ा को केंद्रिय ग्रह मंत्रालय की और से जारी आदेश के अनुसार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के तौर पर 1 अगस्त को अपना कार्यभार संभालेंगे.
IPS की परीक्षा पास होने के बाद संजय अरोड़ा तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर रहे. वो स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक SP थे, जहां उन्होंने वीरप्पन के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और सफलता हासिल की थी. इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है.