प्रदेश के कॉलेजों में अब दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी 5 अगस्त तक कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले प्रशासन की ओर से इसकी तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन सीबीएसई द्वारा जमा दो के परिणाम लेट निकालने पर यह निर्णय लिया गया है.
इसी के साथ विवि प्रशासन के पास लगातार ऐसी शिकायतें भी आ रही थीं कि छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं. कुछ स्थानों पर पोर्टल नहीं चल रहा था तो कइयों ने रिजल्ट में देरी के बाद आई दिक्कतों का तर्क दिया था. इसके बाद विवि प्रशासन ने एडमिशन की डेट बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी है.
बता दें कि कॉलेज में दाखिले लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है.विद्यार्थी घर बैठे अपने एडमिशन फाॅर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसकी अप्रूवल के लिए कॉलेज प्रशासन के पास सारी जानकारी जाती है और एक दिन के भीतर सारी अप्रूवल मिलने पर विद्यार्थी अपनी फीस भी ऑनलाइन सबमिट कर सकता है. वही, कॉलेज में दाखिले की बढ़ी तिथि से प्रदेश के विद्यार्थियों को इसका अधिक लाभ मिलेगा.