Follow Us:

कैबिनेट बैठक: डिपुओं में मिलेंगी सस्ती दालें!, मेडिकल ऑफिसर के 200 पद भरे जाएंगे

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक करीब डेढ़ घंटे बाद खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने अहम रूप से अस्पतालों में डॉक्टरों के पदों को भरने का निर्णय लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही 200 मेडिकल ऑफिसर्स की पोस्टें कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरी जाएंगी। इसके अलावा डिपुओं में मिलने वाली दालों की खरीद पर सरकार ने निर्णय लिया है कि चार दालें (चना, उरद, मूंग और मलका) NCCF से ली जाएंगी, जिससे 2.63 करोड़ की बचत होगी। उम्मीद है कि बजत होने से दालें पहले से सस्ती मिल सकेंगी।

कैबिनेट में लिये गए फैसले…

  • जिन डॉक्टरों ने हाइअर एजुकेशन किया है उनके लिए बनेगी पीजी पॉलिसी
  • चंबा और कांगड़ा में लगेंगे फॉरेस्ट इको-सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट
  • टांडा मेडिकल कॉलेज में 2 पिजिस्ट्स और 4 रेडियोथरपिस्ट टैक्निशन के पद भरे जाएंगे
  • कमयुन्टी हेल्थ सेंटर मंडी में 50 बेड और 29 पोस्टें भरी जाएंगी
  • आनी सिविल अस्पताल में 100 बेड और 26 पोस्टें भरी जाएंगी
  • YS परमार यूनिवर्सिटी में 20 पोस्टें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भरी जाएंगी