हमीरपुर के सलासी पुल के पास स्पाइन थेरेपी सेंटर का रविवार को हिमाचल प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर हर आयु वर्ग के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा कि सेंटर संचालकों ने इस स्पाइन थैरेपी में निशुल्क थैरेपी की व्यवस्था की है. इस सेंटर में निशुल्क थैरेपी कर संचालक समाजसेवा का कार्य करेंगे.
इस सेंटर में हड्डी रोगों या अन्य बीमारियों से पीडि़त लोग आकर लाभ ले सकते हैं. उन्होंने सेंटर के संचालकों सुनीता सकलानी और पुष्पा ठाकुर को इस सेंटर के बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दुखियों, पीडि़तों व जरूरतमंदों की किसी भी प्रकार से सहायता करना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए. परमात्मा इस सहायता का फल हमेशा देता है. इसलिए इस मौके पर उपस्थित कई लोगों ने थैरेपी करवाई और विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत पाई. संचालकों ने कहा कि थैरेपी करवाने का समय सुबह आठ बजे से पांच बजे तक रहेगा. रविवार को अवकाश रहेगा.