Follow Us:

मणिमहेश यात्रा के लिए करवानी होगी रजिस्ट्रेशन, 19 अगस्त से यात्रा शुरु

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान श्री मणिमहेश की यात्रा इस वर्ष 19 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित की जा रही है. बिना पंजीकरण किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने की अनुमति नहीं है. मणिमहेश यात्रा को लेकर 12 अगस्त से ही यात्रा के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही किसी भी संस्था को सड़क के किनारे लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी.

यह जानकारी उपायुक्त डीसी राणा ने सोमवार को मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी. डीसी ने कहा है कि यात्रा को बेहतरीन संचालन और प्रबंधन के लिए 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि सभी तय सीमा के भीतर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित बना सके.

यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उपायुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधन एचआरटीसी को यात्रा के दौरान बसों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है. मणिमहेश यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर राहत और बचाव टीम तैनात होगी.