Follow Us:

मॉनसून सत्र: मुकेश अग्निहोत्री ने दिखाया तलख तेवर, गाड़ियों की खरीद पर जयराम सरकार को जमकर घेरा

पी.चंद |

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन की कार्रवाई के दौरान जयराम सरकार को जमकर घेरा. नेता प्रतिपक्ष ने वाहनों की खरीद पर सवाल पूछा कि प्रदेश सरकार ने कितनी गाड़ियां खरीदी. इस पर सरकार की तरफ से उत्तर आया कि सूचना एकत्र की जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर सदन मे सूचना नहीं दी जा रही है.

इस पर सीएम ने कहा कि गाड़ी व्यक्तिगत प्रयोग के लिए नहीं खरीदी जाती सरकारी ने विभिन्न विभागों को गाड़ियां दी हैं.

इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि ऐसे क्या कारण रहे कि उद्योग विभाग का पूरा कार्यालय हाईकोर्ट को दे दिया.

इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट की लंबे समय से मांग थी कि जजों की संख्या बढ़ने और रिकॉर्ड अधिक होने के कारण उनको भवन की आवश्यकता थी. हाईकोर्ट से यह सुझाव आया कि मंजिठिया हाऊस के बदले यह भवन दिया गया. इसके अलावा हिमाचल से संबंध रखने वाले जजों की तरफ से निवेदन आया था सभी बातों को ध्यान रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया.