प्रदेश सरकार ने अपने नियमित कर्मचारियों को 1 अगस्त, 2017 से 4 फीसदी अंतरिम राहत (आई.आर.) देने के बाद अब पैंशनरों को भी इसे देने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य के 1.15 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। सरकार की तरफ से इसकी अदायगी 1 अगस्त, 2016 से की जाएगी। पैंशनरों को इसका भुगतान 2 किस्तों में किया जाएगा, साथ ही अगस्त की पैंशन से इसका भुगतान सितम्बर महीने के साथ किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पैंशनरों को 1,000-2,000 रुपए तक का मासिक लाभ होगा। इस तरह कर्मचारियों और पैंशनरों को आई.आर. का भुगतान करने से सरकार के खजाने पर करीब 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कर्मचारियों के साथ पैंशनरों के लिए 1 अगस्त, 2017 से 4% मूल वेतन/ मूल पैंशन पर IR का भुगतान करने की घोषणा की थी।