➤ हिमाचल के 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को एरियर का भुगतान
➤ जनवरी 2026 की पेंशन के साथ मिलेगा शत-प्रतिशत बकाया एरियर
➤ वित्त विभाग ने जारी किए आदेश अब पेंशनरों का बकाया होगा शून्य
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने राज्य के बुजुर्ग पेंशनरों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। वित्त (पेंशन) विभाग द्वारा जारी ताजा कार्यालय ज्ञापन (Office Memorandum) के अनुसार, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्री-2016 पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को उनके पेंशन संशोधन के बकाया एरियर (Arrears) की शेष 30% राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। यह भुगतान जनवरी 2026 की पेंशन के साथ ही किया जाएगा।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना (No. Fin (Pen)A (3)-1/2021-Part-I) में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में जारी विभिन्न ज्ञापनों के क्रम में अब इस श्रेणी के पेंशनरों का कुल 100% एरियर रिलीज कर दिया गया है। इस भुगतान के बाद, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों का कोई भी बकाया एरियर (Balance Arrears) शेष नहीं रहेगा, यानी अब यह NIL हो जाएगा।
प्रधान सचिव (वित्त), देवेश कुमार (IAS) के हस्ताक्षरों से जारी इन आदेशों में सभी पेंशन वितरण प्राधिकरणों (PDA) और बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि एरियर की राशि का वितरण समयबद्ध तरीके से हो। यदि किसी पेंशनर से कोई अतिरिक्त राशि वसूल की जानी बाकी है, तो उसे एरियर में से एडजस्ट करने के बाद ही शेष राशि जारी की जाएगी। यह कदम प्रदेश के हजारों बुजुर्गों के लिए आर्थिक संबल बनेगा, जो लंबे समय से अपने पूर्ण एरियर के भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे थे।



