युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त अध्यक्ष एक्शन मोड़ में आ गए हैं। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यभार संभालने के बाद मुनीष ठाकुर दल बल सहित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
युवा कांग्रेस ने पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर और मोहन भागवत के सेना को दिए बयान पर केन्द्र सरकार को घेरा और जमकर नारेबाजी की। मुनीष ठाकुर का कहना है कि जो प्रधानमंत्री ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार की दुहाई देते रहे अब बीजेपी का असल चेहरा सामने आ रहा है।
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस के पास तीन दिनों में ही सेना बनाने की क्षमता है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सेना पर दिए बयान के लिए माफी मांगने को कहा है। युवा कांग्रेस ने कहा कि भागवत ने सेना का अपमान किया है।