हिंदू धर्म में नवरात्र पर्व का अहम स्थान है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को पवित्र व पावन माना जाता है. नौ दिन चलने वाले नवरात्र में माँ भगवती के 9 रूपों की पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि का महापर्व 26 सितंबर, सोमवार से शुरू होकर 5 अक्टूबर बुधवार तक चलेगा. फिर दसवें दिन दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
वर्षभर में दो नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, एक शारदीय नवरात्रि और दूसरी चैत्र नवरात्रि. नवरात्रि पर्व में 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है और दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनायी जाती है.
नवरात्रि दशमी के दिन दशहरा यानि “विजयदशमी” का पर्व मनाया जाता है. जो भगवान राम की रावण पर जीत का प्रतीक है. नवरात्रि के 9 दिन भक्त मां शक्ति की आराधना करते हैं.
“प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम् ।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना ।।