जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट की तहशील बलद्वाड़ा में खलयाणा के पास तलाई मोड़ पर एक निजी बस रावत ट्रेवल के पलटने से 13 यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह बस सवा दो बजे बलद्वाड़ा से सुंदरनगर के लिए वाया लेदा खलयाणा होकर निकली थी और जब यह खलयाणा के तलाई मोड़ पर पहुंची तो मोड़ पर चालक बस को नियंत्रण में नहीं रख सका और बस करीब 10 फुट नीचे खेत में पलट गई.
बस में चालक सहित 25 से 30 लोग सवार थे, लेकिन 13 लोगों को चोटें आईं हैं. उनमें से दो को मेडिकल कॉलेज नेरचौक और शेष 11 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा में उपचार के लिए दाखिल किया गया है.
अन्य घायलों में पूजा पत्नी संतोष कुमार, मंजू पत्नी श्यामलाल, निर्मला पत्नी प्रताप सिंह, दीक्षा देवी पत्नी राजकुमार ,शकुंतला देवी देवराज, दिलवर सिंह पुत्र मुंशीराम, गुरदेई पत्नी मेहरचंद, रीता देवी पत्नी हंसराज, रीतिका पुत्री हेमराज, पार्वती देवी पत्नी शक्ति चंद, बनिता देवी शक्तिचंद और सुनीता देवी पत्नी संसार चंद शामिल हैं. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है.