बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम जानते हैं कि इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया होने जा रहा है, इसी मुख्यमंत्री बौखला गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं। सीएम का यह बयान कि अगर बीजेपी 60 सीटें जीत जाएगी, इसी बौखलाहट का नतीजा है।
यह बात अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। अनुराग ने कहा कि सीएम ने लोगों से जो वादे किए थे वे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं। सीएम ने 2005 में कहा था कि शिमला में वह सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे, लेकिन वो आज तक नहीं बन पाया। ऐसे में मुझे गपोड़शंख कहने वाले सीएम बताएं कि गपोड़शंख कौन है।
गौरतलब रहे कि सीएम वीरभद्र सिंह ने रविवार को अपने ऊना दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुराग गपोड़शंख हैं उन्हें राजनीति की समझ नहीं है। सीएम ने बीजेपी के आगामी विधानसभा चुनाव में 60 सीटें जीतने पर हिमाचल छोड़ने की बात भी कही है।