Follow Us:

HPU के पूर्व वीसी पर आरोप, बेटे को गलत तरीके से दिलाई PHD में एडमिशन!

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी पर अपने बेटे को गलत तरीके से पीएचडी में प्रवेश दिलाने का आरोप लगा है। जिसपर स्टूडेंट एसोसिएशन एसएफआई ने विरोध जताया है।

एसएफआई इकाई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के बेटे द्वारा गलत तरीके से पीएचडी में प्रवेश को लेकर विरोध किया है। एसएफआई इकाई ने कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान का घेराव कर पूर्व वीसी पर आरोप लगाया कि कॉमर्स विभाग में पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी के बेटे को गलत तरीके से पीएचडी में एडमिशन करवाई गई है।
 
एसएफआई का कहना है कि ये काम मिलीभगत के चलते किया गया है। स्टूडेंट यूनियन ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूजीसी के नियमों को दरकिनार करते हुए पूर्व कुलपति के बेटे का पीएचडी में प्रवेश करवाया गया था। जिसका सबूत छात्र संगठन के पास है।

एसएफआई ने दी आंदोलन की चेतावनी

एसएफआई ने मांग की है कि गलत तरीके से करवाई गई पीएचडी को रद्द किया जाए और जो भी लोग इसके लिए आरोपी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।