प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है। पहाड़ी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, वहीं बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है।
शिमला के तापमान में भी चार से पांच डिग्री तक कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, कुल्लू घाटी में भी मौसम बदला है और सुबह से घाटी की रोहतांग, सेवन सिस्टर्स, हनुमान टिब्बा, मणिकर्ण और लगघाटी की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट हो गई है, जिसके कारण घाटी में शीतलहर चल रही है।
इस मर्तबा मौसम के बेरुखी से हिमाचल में बारिश एवम बर्फबारी दोनों ही कम हुई है। ऐसे में बारिश- बर्फबारी से किसान बागवान खुश नजर आ रहे हैं और दुआ कर रहे है कि बारिश का ये सिलसिला बर्फबारी के रूप में तब्दील हो ताकि उनकी फसलों को संजीवनी मिल सके।
वहीं, कांगड़ा के कुछ हिस्सों में भी शुक्रवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो सुबह सवेरे भी जारी है। बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है।