Follow Us:

पिछड़े एरिया के टैलेंटेड प्लेयर्स को HPCA देगा मौका

बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला |

हिमाचल में अब हर गांव और पिछड़े इलाकों में खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल में अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। हिमाचल के दुर्गम इलाकों से टैलेंटेड खिलाड़ियों की तलाश की जाएगी। इसके लिए हिमाचल में 70 सब सेंटर खोले जाएंगे और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हमीरपुर और बिलासपुर में HPCA होस्टल खोलेगा। यह बात रविवार को HPCA अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि सब सेंटरों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए 70 कोच नियुक्त किए जाएंगे। पूर्व के पहली श्रेणी के खिलाड़ियों को ही कोच के पद पर तैनाती दी जाएगी। ये सभी सब सेंटर इसी साल खोले जाएंगे। इस मुहिम से पूर्व के खिलाड़ियों की भी रोज़गार के अवसर मिलेंगे। एक साल अंदर नई खेप तैयार की जाएगी और कॉलेज, स्कूल शिक्षण संस्थानों के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अनुराग ने कहा यह सब इसलिए किया जा रहा है कि देश आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके पर HPCA नई मुहिम शुरू करने जा रहा है। HPCA की इस मुहिम का रिजल्ट अगले पांच सालों में सामने आएगा। अब यह सचमुच आजादी की 70वीं सालगिरह पर किया जा रहा है या चुनावी बेला की असर है इसके बारे में तो अनुराग ही बेहतर बता सकते हैं।