कहने को तो पहाड़ी प्रदेश हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है. लेकिन स्कूलों एवं महाविद्यालयों की जो हालत है वह किसी छिपी नही है. राज्य में सैंकड़ों स्कूल व कॉलेज ऐसे हैं जो सालों से बिना शिक्षकों के चल रहे हैं.
इनमें जयसिंहपुर कॉलेज भी एक है. जहां पर 550 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. लेकिन 10 ऐसे विषय हैं जिनके शिक्षक ही कॉलेज में नहीं है. म्यूजिक और साइकोलॉजी तो ऐसे विषय हैं जिनके लिए कॉलेज बनने के बाद से ही शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए.
इसके अलावा हिंदी पोल साइंस सोशलॉजी केमिस्ट्री बॉटनी, जूलॉजी व गणित के भी शिक्षक नहीं है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को बेहतर पढाई के लिए दूर के कॉलेज में जाना पड़ रहा है.