रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंम्भ 9 सितम्बर को होने जा रहा है. 9 सितम्बर को सुबह माहमाई चामुंडा जी के आशीर्वाद के बाद इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान AICC के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली इस यात्रा कि अध्यक्षता करेंगे.
बता दें कि 2012 में जीएस बाली ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी और इस यात्रा के तहत हर विधानसभा क्षेत्र को हर विधानसभा क्षेत्र में लेकर गए थे और हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने इस यात्रा का समर्थन दिया था.
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस यात्रा को लेकर पार्टी संवेदनशील है. केंद्र सरकार ने जो बेरोजगारी दूर करने का दावा किया था वैसा हुआ नहीं. पार्टी कहती है कि राहुल गांधी ने यह सोच रखी है कि हमें युवाओं की आवाज बनना है और इस यात्रा को शुरू करने की बात की है. सोनिया गांधी ने अनुमति दी कि इस यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू किया जाए. कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से यह यात्रा शुरू की है.