हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के लिए आज सुरक्षा इंतजामों को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने की। बिन्दल ने कहा कि बजट सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनता को सरकार से मिलने में कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 6 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो कि पांच अप्रैल से शुरू होगा। इस बार विधानसभा की 17 बैठक रखी गई है। बजट सत्र के लिए सवालों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान दो प्राइवेट मेंबर डे होंगे। 6 मार्च को अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, जबकि 9 मार्च को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बजट पेश करेंगे। जबकि चर्चा के बाद 29 मार्च को बजट पारित किया जाएगा।