मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सुजानपुर के अंतरराष्ट्रीय होली मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, मंत्री वीरेंद्र कमर, विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जयराम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में धारा 118 में बदलाव की जो बात बीजेपी कर रही है उसको लेकर कांग्रेस विरोध करें या समर्थन करें इस बात से हमें कोई मतलब नहीं है।
हमें इस बात से मतलब है कि प्रदेश का विकास कैसे होगा युवाओं को रोजगार कैसे मिले। इसीलिए हमने निर्णय लिया है कि धारा 118 को थोड़ा सा संशोधित करके इसका सरलीकरण किया जाएगा ताकि बाहर से बड़े उद्योगों को हम आसानी से हिमाचल प्रदेश में ला सकें।
सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि धारा 118 को लागू करने के लिए प्रदेश की जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे और उसी के बाद उसको पूरी तरह लागू किया जाएगा।
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी प्रदेश को बीजेपी की सरकार बने 2 महीने ही हुए हैं और कांग्रेस सरकार के कामों के पन्ने पलटकर बीजेपी की सरकार देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय लिए गए गलत निर्णयों की जांच की जाएगी।