Follow Us:

कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, 10 हजार इमारतें तबाह, 10 की मौत

|

  • कैलिफोर्निया में आग से भारी तबाही: आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैल गई, 10 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह।
  • दस लोगों की मौत: आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, आग की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है।
  • प्रभावित इलाकों में लोग खाली कर रहे हैं घर: करीब 50 हजार लोगों को घर खाली करने के निर्देश, 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

California wildfire devastation: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग से भारी तबाही मची है। इस आग ने लगभग 40 हजार एकड़ में फैलने के बाद 10 हजार से ज्यादा इमारतों को तबाह कर दिया है। 29 हजार एकड़ जमीन पूरी तरह जल चुकी है। आग की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

शुक्रवार तक आग के चलते मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने आग को परमाणु बम विस्फोट से होने वाली तबाही के बराबर बताया। इससे प्रभावित क्षेत्रों में 50 हजार से ज्यादा लोगों को घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, और 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड हिल्स और आसपास के इलाकों में कई हॉलीवुड सितारों के घर जल चुके हैं, जिनमें पेरिस हिल्टन और स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे स्टार्स शामिल हैं। कैलिफोर्निया की इस भीषण आग पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है, और ट्रम्प ने बाइडेन को आग की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

कैलिफोर्निया में आग पर काबू पाने के लिए लगभग 7500 फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं, और हेलिकॉप्टरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आग की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।