सोलन के बड़ोग में उपायुक्त सोलन की गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। जब ये हादसा हुआ उस समय उपायुक्त सोलन विनोद कुमार गाड़ी में ही मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोलन जिला उपायुक्त की गाड़ी ने शहर के साथ लगते क्षेत्र बड़ोग में एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दो युवकों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल जब यह टक्कर हुई तो उपायुक्त सोलन विनोद कुमार गाड़ी में ही मौजूद थे।
उपायुक्त ने खुद ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों स्कूटी सवारों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उनका वहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं, डॉक्टर्स ने दोनों युवकों को पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है। हादसे के समय गनीमत ये रही कि स्कूटी को हल्की टक्कर लगी थी। अगर स्कूटी सड़क से निचे लुढ़क जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।