जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला बाजार में आग की घटना पेश आई। घटना के बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग मार्केट के एक भवन की उपरी मंजिल में शरू हुई है, जिससे ऊपर का पूरा फ्लोर आग की चपेट में आ गया है।
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी और करीब एक किलोमीटर दूर सरबरी से दमकल विभाग के वाहन उसी समय घटना पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुटे गए। उधर, पुलिस और प्रशासन का दल भी मौके पर राहत कार्य में जुट गया है। घटना से रामशिला बाजार में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।