चिंतपूर्णी के थनीकपुरा में एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार थनीकपुर के जंगल सड़क के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा था। जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। युवक की जेब से एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। जिसमें सिम कार्ड नहीं मिला। युवक ने आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या की गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि युवक सिरमौर का रहने वाला है। पुलिस युवक के तमाम दस्तावेज भी खंगाल रही है ताकि उसकी पहचान हो सके। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।