शिमला के रोहड़ू में एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां रोहड़ू जा रही निजी बस सुंगरी के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा वीरवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। जब बस सुंगरी के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। अब तक किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।