थाना बंगाणा के तहत लठियानी में कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर घायल है। मृतक की पहचान सतनाम पुत्र करण सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति बाल कृष्ण निवासी जालंधर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सतनाम बाइक पर सवार होकर लठियानी से बंगाणा की तरफ जा रहा था । इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सतनाम की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दिवाकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है।