आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। जिसके लिए आज यानी 3 मार्च को मंडी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया जाना है। इस अधिवेशन में पीसीसी चीफ समेत नेता प्रतिपक्ष और तमाम पदाधिकारी शिरकत करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक मंडी में आयोजित होने वाली कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, सह प्रभारी रंजीता रंजन, प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री जीएस बाली, समेत पूर्व मंत्री विधायक और तमाम पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
इस अधिवेशन में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा करने वाली है। इसके साथ ही कांग्रेस अपने 'जवाब दें सांसद-हिसाब दें सांसद' अभियान को लेकर भविष्य की रणनीति तैयार करेगी। बैठक में कांग्रेस संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा करने वाली है।