सुंदरनगर के धन्दरासी गांव में आग लगने से 6 कमरे राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग से सम्पर्क साधने की कोशिश भी की गई। लेकिन विभाग का नंबर व्यस्त होने कब कारण समय रहते अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुंच पाया। ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया की शाम करीब 8 बजे धन्दरासी गांव निवासी अनिल चौहान के घर की 2 मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल में आग लग गई।
आगजनी में 6 कमरे जलकर राख
जिसमें 6 कमरे पूरी तरह से राख हो गए। इतना ही नहीं मकान में रखा सारा सामान राख हो गया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर पानी से आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन ऊपरी मंजिल राख हो गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को मौके पर दस हजार रुपये की फौरी राहत दी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।