हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में जयराम सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. जिसको लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने 6 अक्तूबर को फिर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. ये बैठक सुबह साढ़े 10 बजे सचिवालय शिखर सम्मेलन में आयोजित की जाएगी. वहीं, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले जयराम सरकार ने 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें आऊटसोर्स कर्मचारियों को राहत देने के साथ कई स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थान अपग्रेड किए गए थे. वहीं, इसके साथ ही कैबिनेट में कई नौकरियों का पिटारा भी खुला था.
दरअसल, हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. ऐसे में भाजपा व कांग्रेस टिकटों के आबंटन से लेकर चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार करने में जुट चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य के हरेक कोने का तूफानी दौरा कर रहे हैं. इसी बीच नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि प्रदेश में चुनाव को लेकर शैडयूल की घोषणा कब होगी. शैडयूल जारी होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है. जिसको देखते हुए ये बैठक जयराम सरकार की आखिरी बैठक हो सकती है.