Follow Us:

दिल्ली में हो रहा हिमाचल बीजेपी की टिकटों पर मंथन, 20 अक्टूबर तक आ सकती है लिस्ट

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. उसके बाद से सभी दल एक आवंटन को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. कांग्रेस के बाद भाजपा की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है जिसमें टिकट आवंटन पर मंथन जारी है. भाजपा 20 अक्टूबर तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव सह प्रभारी प्रभारी देविंदर सिंह राणा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, महामंत्री त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन राणा और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूदभाजपा मुख्यालय दिल्ली में हुई बैठक में मौजूद रहे.