Follow Us:

दंगल में लड़कियों ने दिखाया दम, लड़कों को चटाई धूल

समाचार फर्स्ट |

हमारे समाज में आज भी कई ऐसी जगह हैं जहां बेटियों को बोझ समझा जाता है और पैदा होने से पहले उन्हें मार दिया जाता है, लेकिन हमीरपुर के अमरोह में हुआ महिलाओं का कुश्ती दंगल उस रुढि़वादी सोच को आईना दिखाने के लिए काफी है। जहां पर पंजाब और हरियाणा से आई लड़कियों ने ना केवल लड़कों को धूल चटाई बल्कि हिमाचल की महिला पहलवानों को भी छठी का दूध याद दिला दिया।

जी हां, हर साल अमरोह में होने वाले दंगल में देर रात तक चली कुश्ती में पंजाब- हरियाणा की महिला पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से सबको हैरान कर दिया। इस दंगल में बबिता की भिड़ंत किसी लड़की पहलवान से नहीं, बल्कि लड़के से थी।

हरियाणा की बबिता ने हमीरपुर के साहिल को पटखनी देते हुए कुश्ती जीती। जिसे 31 हजार रुपए नकद इनाम मिला। जबकि दूसरे स्थान के लिए 18 हजार और तीसरे स्थान के लिए 13 हजार रुपए इनाम दिए गए।

बबिता ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश हर जगह दे रहे है, ताकि बेटियों को मान सम्मान मिल सके। वहीं, कोच ने कहा कि आज के समय मे बेटियां किसी से कम नहीं है और हिमाचल में भी बेटियों को कुश्ती में नाम कमाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।