आम आदमी पार्टी हिमाचल में कल तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. बीजेपी आम आदमी पार्टी के प्रचार को रोकने में जुटी हैं. सत्येंदर जैन व मनीष सिसोदिया पर फर्जी मामले बनाये गए हैं ताकि ये नेता चुनावी प्रदेशों में प्रचार न कर सकें. यह बात शिमला में आज पंजाब के शिक्षा मंत्री एवं हिमाचल प्रभारी हरजोत सिंह बैंस ने कही.
बैंस ने कहा कि गुजरात ओर हिमाचल में चुनाव घोषित हो गए हैं. बीजेपी आप चुनाव प्रचार न कर सके इसकी पूरी कोशिश कर रही हैं. स्तैन्द्र जैन को झूठे केस में फंसाया गया. अब कथित एक्साइज घोटाले में मनीष सिसोदिया को फंसाया गया हैं. जाँच व पूछताछ में कुछ निकल कर नहीं आया हैं. भाजपा आम आदमी पार्टी से डर गई है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी लगातार लोगों को विश्वास जितने में सफल हो रही हैं सिसोदिया चुनाव प्रचार न कर सके इसके लिए यह हथकंडे अपनाये जा रहें हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के दावे करने वाली कांग्रेस- बीजेपी अपने उम्मीदवार तक घोषित नहीं कर पाई हैं. आप कल तक अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. भाजपा में अंतरकलह चली हैं. लोग इनसे तंग आ गए हैं. भाजपा का गढ़ गुजरात में भी ढहने वाला है. चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. हिमाचल में बिगड़ी शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए 12 नवंबर को जनता आम आदमी पार्टी को चुनेगी.