Follow Us:

स्कूल-कालेज बंद हुए तो सड़कों पर उतरेगी जनता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में जनता की मांग पर कालेज और स्कूलों को खोला गया है। अगर इन्हें प्रदेश सरकार ने बंद किया तो जनता सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी।

कांग्रेस के पूर्व सीपीएस और मौजदा विधायक विनय कुमार ने नाहन में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बीजेपी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। विनय ने कहा कि आज प्रदेश सरकार विकास के कार्यों को तवज्जो न देते हुए ट्रांसफरों पर ध्यान केंद्रित करके बैठी हुई है। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ट्रांसफरों में इतनी व्यस्त है कि उन्होंने मृत, रिटायर्ड कर्मचारियों को भी बक्शा है। सरकार उन्हे भी ट्रांसफर कर रही है।