Follow Us:

कड़े पहरे में होगा बजट सत्र, 250 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

समाचार फर्स्ट |

जयराम सरकार का पहला बजट सत्र आज मंगलवार 6 मार्च से शुरू होने जा रहा है। शिमला में शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जयराम सरकार 9 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेगी।

विधानसभा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 250 जवानों को तैनात किया जाएगा, जिनमें चार राजपत्रित अधिकारी शामिल होंगे। एसपी शिमला खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। बजट सत्र के दौरान विधानसभा और इसके आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा और लोगों की सभी गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बजट सत्र के दौरान करीब 250 जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं शहर में इस दौरान नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी।