Follow Us:

बजट सत्र: विपक्ष के हंगामें को CM ने बताया शर्मनाक, वीरभद्र पर कसा तंज

पी. चंद |

बजट सत्र में हुए हंगामे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के रवैये को शर्मनाक करार दिया है। बजट पेश करने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को चाहिए था कि धारा 118 को लेकर वे सुझाव देते, सरकार उनके सुझावों को स्वीकार करती। लेकिन अनावश्यक रूप से विरोध उचित नहीं है। विपक्ष को शर्म होनी चाहिए कि जिन चीजों का कोई औचित्य नहीं है वे उसे मुद्दा बना रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने सीएलपी को नसीहत भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग विपक्षी नेता पर इस तरह के कार्य करवाने का दवाब बना रहे हैं, लेकिन सीएलपी को खुद संयम रखना चाहिए और जान लेना चाहिए कि कितने लोग उनके साथ खड़े हैं। अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने धारा 118 के रूल्स में संसोधन किया था, लेकिन अब सरकार बेवजर इस पर राजनीति कर रही है। धारा 118 पर अब सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल देने को तैयार है, लेकिन सत्र में इस तरह की हंगामा उचित नहीं जो कि बेवजह किया जाए। बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा हिमाचल की चिंता है।