Follow Us:

बिमारी का शिकार हुए हिमाचल के डिप्टी कमांडेंट, शहीद

रविंद्र |

छत्तीसगढ़ में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अज्ञात बीमारी से शहीद हो गए। डिप्टी कमांडेंट हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंध रखता था। मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट की दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी। शहीद का  राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला की सब तहसील बिज्जड़ (बड़सर) के तहत गांव सकरोह के 44 वर्षीय बलदेव शर्मा का निधन 5 मार्च को छत्तीसगढ़ में हुआ था। छत्तीसगढ़ के कांगकेयर में तैनात बीएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट बलदेव शर्मा ड्यूटी के दौरान ही गंभीर बीमारी का शिकार हुए थे। बीमारी के चलते बलदेव को रायपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गयाए लेकिन बच नहीं पाए। बलदेव शर्मा अपने पीछे पत्नी तथा 2 बेटियों को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी प्लस वन तो दूसरी कक्षा 4 में अध्ययनरत है।

मंगलवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सैनिक को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। इससे पहले बीएसएफ और ऊना पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। तिरंगे में लिपटे इस जांबाज सैनिक को इससे पहले बीएसएफ के अधिकारियों सैकेंड इन कमान एलबी सिंह सहित जिला प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त विनय मोदी, डीएसपी अशोक वर्मा, एसएचओ प्रकाश चंद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों बेटियों ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।