मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक करीब 1 घंटे बाद खत्म हुई। कैबिनेट बैठक में अहम रूप से डिपुओं में मिलने वाली चीनी पर अहम फैसला लिया गया। अब सरकार डिपुओं में मिलने वाली चीनी के टेंडर नहीं करेगी और सीधे हरियाणा के चीनी मील से खरीदारी करेगी। इससे फैसले से सरकार को 40 लाख प्रति माह से ज्यादा का लाभ होगा।
इसके अलावा बैठक में विधानसभा बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 9 मार्च को पेश किए जा रहे बजट भाषण को मंजूर किया गया।