Follow Us:

हिमाचल की क्रिकेटर बेटी बनीं DSP, सुषमा को CM ने किया सम्मानित

पी.चंद |

क्रिकेट खेल में झंडे गाड़ने वाली हिमाचल शिमला की बेटी सुषमा वर्मा को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को को डीएसपी पद से नवाजा है। मुख्यमंत्री ने सुबह अपने निवास पर इससे संबंधित पत्र उन्हें सौंपा और 5 लाख रुपये का चेक भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। सुषमा वर्मा ने कहा कि उनका पुलिस में भर्ती होने का सपना पूरा हुआ है। सुषमा वर्मा ने बताया कि उन्हें गर्व है कि वह शिमला के छोटे से गांव से यहाँ तक पहुंची। उन्होंने बताया कि हिमाचल में क्रिकेट की मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते 17 साल की उम्र से खेलना शुरू किया। जिसमें उनके माता पिता खासकर उनके दादा का बहुत बड़ा सहयोग रहा।

उनका कहना है पवन सेन कोच का भी उनके हुनर को निखारने में अहम योगदान रहा। सुषमा ने फाइनल में हारने पर दुख जाहिर किया और कहा कि हम बेहतर क्रिकेट खेल लेकिन भाग्य ने साथ नही दिया, इसलिए विश्व कप ट्रॉफी से एक कदम चूक गए। सुषमा ने बताया कि अच्छी थ्रो की वजह से विकेट कीपर बनीं। महिला विश्वकप में 9 रन से हारने के बाद टीम इतनी दुखी थी की दो घंटे तक किसी ने किसी से बात नही की। लेकिन भारत में पहुंचने के बाद प्रसंशको का बहुत प्यार मिला।