Follow Us:

नतीजों से पहले कांग्रेस में सीएम पद की दौड़, नेता पहुंच रहें दिल्ली दरबार

पी.चंद |

विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए और 8 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद सरकार बनाने की उम्मीद के साथ ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए खुद की पैरवी करने के लिए दिल्ली दौरे कर रहें हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रभारी ने आज सभी प्रत्याशियों से फीडबैक लिया हैं. भाजपा ने देश में नई राजनीति का प्रचलन शुरू कर दिया हैं जिससे बचने की भी बैठक में चर्चा हुई. कांग्रेस नेताओं के दिल्ली जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनावों की थकान मिटाने के लिए नेता दिल्ली गए हैं. इसके अलावा शीर्ष नेतृत्व को चुनावों की फीडबैक देंगें. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात के लिए भी नेता दिल्ली जा रहें हैं.

दिल्ली जाने वालों में कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शामिल हैं। इसके अलावा अन्य नेता भी दिल्ली जा रहें हैं.