कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान दिवस पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गोष्ठी आयोजित की गई. कांग्रेस ने इस दौरान संविधान की रक्षा की शपथ ली. 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर ने इस दिन संविधान को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था.
कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि संविधान को बनने मे 2 वर्ष 11 महिने और 18 दिन का समय लगा था और इस संविधान में देश के हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए मौलिक अधिकार दिए गए थे.
इन मौलिक अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता के आधार पर ही भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है और अपनी एक अलग पहचान लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी द्वारा इसअवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और संविधान के पालन की शपथ ली गई है.
वहीं, हमीरपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय में 73वां संविधान स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने आए हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और संविधान की मान्यता व उसकी सुरक्षा को लेकर काम करने की शपथ भी ली.
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा कांग्रेस मीडिया सोशल मीडिया सेल के प्रदेश वाइस चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और संविधान के खिलाफ काम करने के आरोपी लगाएं.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा लाहौर अधिवेशन के समय भारत के संविधान को बनाने की नींव रखी गई थी और आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत गणराज्य के तहत इसे लागू किया गया.