Follow Us:

BJP का भरमौरी से सवाल, किसके साथ हैं-CM या गद्दी समुदाय?

बिट्टू सूर्यवंशी |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गद्दी समुदाय पर दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी ने एकदम अपना समुदाय का कार्ड खेल लिया। सीएम के बयान पर बीजेपी के पूर्व मंत्री किशन कपूर ने कहा मुख्यमंत्री गद्दी समुदाय को कम न समझें। बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान की संकुचित सोच व घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

किशन कपूर ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने ठाकुर सिंह भरमौरी से पूछा कि वह मुख्यमंत्री के साथ हैं या गद्दी समुदाय के साथ हैं।

किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश के 20 चुनाव क्षेत्रों में गद्दी समुदाय हैं और अकेले शिमला में ही उनका 2 हजार वोट है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि अध्यक्ष तो गद्दी समुदाय के भी होते हैं, इससे उनका क्या अभिप्राय है। इस अवसर पर गद्दी समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने ऊना में बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर टिप्पणी कर कहा था कि सत्ती बीजेपी के अध्यक्ष हैं तो क्या हुआ अध्यक्ष गद्दी समुदाय के भी होते हैं।