कुल्लू के बंजार में 108 एंबुलेंस सेवा 20 वर्षीय यानदासी के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का सफल प्रसव एंबुलेंस में ही सुरक्षित करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, यान दासी निवासी बदयन को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस पर उसके परिजनों ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 पर कॉल कर सूचना दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस बदयन गांव पहुंची और महिला को लेकर बंजार अस्पताल के लिए रवाना हो हुई।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नेहा कुमारी ने डॉक्टर विजय से सलाह ली और एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं।