मलेशिया की राजधानी कुआलालांपुर के बाहरी इलाके में लैंडस्लाइड हुई. इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं. फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के मुताबिक, मलबे से 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
लोकल मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल है. 7 अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लापता लोगों को ढूंढने के लिए लगभग 400 पुलिस वालों को लगाया गया है. एक अधिकारी ने कहा- 30 मीटर की ऊंचाई से सड़क पर चट्टानें गिरी और 1.2 हेक्टेयर एरिया में फैल गई. जिस इलाके में ये घटना हुई, वो एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.