क्रिसमस व नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी शिमला की पुलिस तैयार हो गई है। होटलों में पर्यटकों के लिए जहां खास तैयारियां की जा रही हैं, वहीं शिमला पुलिस भी यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए अभी से तैयारी में दिख रही है। सप्ताहांत पर भी शिमला में काफी पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस ने यातायात व कानून व्यवस्था संभालने के लिए 100 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। ये जवान शोघी से लेकर कुफरी तक तैनात रहेंगे।
पर्यटकों के लिए गाइड का काम भी करेगी पुलिस….
शिमला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इसका इंचार्ज बनाया है। एसपी डा. मोनिका ने बताया कि अन्य राज्यों से शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस गाइड का काम भी करेगी। शहर में पांच हजार वाहन खड़े करने की क्षमता है। 30 और 31 दिसंबर को काफी पर्यटक शिमला पहुंचते हैं। ऐसे में अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था दो दिन के लिए की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है।
ऐसे होंगे सेक्टर:
सेक्टर एक में रिज, मालरोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और आकलैंड टनल तक का क्षेत्र होगा। सेक्टर-दो में विक्ट्री टनल, ताराहाल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड और संजौली का क्षेत्र होगा। सेक्टर तीन में ढली से मशोबरा और कुफरी तक का क्षेत्र आएगा। सेक्टर चार में टूटीकंडी, तारादेवी, शोघी और आइएसबीटी क्षेत्र आएगा। सेक्टर पांच में बैम्लोई, लिफ्ट, लोकल बस अड्डा रहेगा।