प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 25 दिसम्बर, 2022 के मध्य दूसरा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उददेश्य केन्द्र और राज्य सरकार के सभी विभागों एवं जिलों की सक्रिय भागीदारी और समन्वय के साथ लंबित जन शिकायतों का निवारण एवं लोक सेवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस सुशासन सप्ताह के दौरान नागरिक अपनी शिकायतों को समग्र ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं तथा अपेक्षित/लंबित लोक सेवाओं को डिजिटल अथवा व्यक्तिगत रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
इस दौरान सभी नामित प्राधिकारी अथवा सेवा प्रदाता प्राप्त शिकायतों का निवारण एवं लोक सेवाओं का वितरण सुनिश्चित करेंगे।