Follow Us:

प्रदेश सरकार ने किए 7 IPS और HPPS अधिकारियों तबादले

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल सरकार ने 7 आईपीएस व एचपीपीएस के अधिकारियों के तबादले किए हैं। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल को जेल विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है। स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजी एसबी नेगी को सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस मुख्यालय में अंडर ट्रांसफर प्रेम ठाकुर को मंडी के पंडोह में थर्ड आईआरबी बटालियन में बतौर कमांडेंट भेजा गया है।

द्वितीय आईआरबी सकोह के कमांडेंट सुनील कुमार को ऊना में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर ट्रांसफर किया गया है। बिलासपुर के एसपी राहुल नाथ को एसपी के पद पर ही बद्दी में स्थानांतरित किया गया है। हाल ही में सीआईडी (क्राइम) के पद पर स्थानांतरित हुई अंजुम आरा को एसपी बिलासपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

आईआरबी बटालियन पंडोह से उमापति जमवाल को आईआरबी सकोह में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। एचपीएस अधिकरियों की फेहरिस्त में एसपी सीआईडी (सिक्योरिटी) वीरेंद्र शर्मा को एसपी सीआईडी (क्राइम) भेजा गया है। पोस्टिंग की इंतजार कर रहे एचपीएस अधिकारी राजेश धर्माणी का एसपी सीआईडी (सिक्योरिटी ) के पद तबादला  किया गया है।