अवैध वन माफिया के खिलाफ विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोटखाई में सोमवार देर शाम महिला फॉरेस्ट गार्ड ने अवैध रूप से ले जा रहे 12 स्लीपर पकड़े हैं। महिला फॉरेस्ट गार्ड ने ये स्लीपर पिकअप गाड़ी से पकड़े हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोटखाई के शील गांव में कुछ वन माफिया पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से काटे कायल पेड़ के 12 स्लीपर ले जा रहे थे। मामले की सूचना महिला फॉरेस्ट गार्ड दया चंदेल को मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचीं, जहां (HP 09-3468) नम्बर पिकअप गाड़ी में कुछ लोग लकड़ी को लोड कर रहे थे।
महिला फॉरेस्ट गार्ड को देख पिकअप चालक और अन्य लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गए। मामले पर कोटखाई पुलिस को सूचना दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है ।