Follow Us:

कॉम्पटिशन परीक्षाओं में हिमाचल की नर्सिंग स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन

|

हिमाचल से हर वर्ष नर्सेज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं हिमाचल की सिस्टर सुशांता को हिमाचल प्रदेश के गवर्नर और भारत के राष्ट्रपति ने उनकी योग्यता, कार्यकुशलता और समर्पण भाव के कार्यों से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था, अब एक बार फिर नर्सिंग व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के एंट्रेंस एग्जाम में हिमाचली नर्सों ने लहराए परचम अटल बिहारी मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा आयोजित स्टाफ नर्स के एग्जाम में हिमाचल की 28 नर्सेज ने किया क्वालीफाई , इन सब ने ऑनलाइन व ऑफलाइन चंडीगढ़ की कनिका नर्सिंग एकेडमी से ली थी एक्सपर्ट कोचिंग, संस्थान से मिले सटीक मार्गदर्शन के नतीजे के फलस्वरूप ही 28 नर्सेज व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने अपने कैरियर बनाने में सफलता प्राप्त की ।

नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए जानकारी देते हुए संस्थान की डायरेक्टर डॉ. कनिका ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर के लिए पीजीआई संगरूर मैं करियर की अपॉर्चुनिटी उपलब्ध है ,इसके साथ ही नर्सिंग ऑफिसर्स नोरसेट की तैयारी करके भी अपने करियर बनाने की प्लानिंग करनी चाहिए , इसके लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए लाइब्रेरी में रेफरेन्स बुक्स , यु ट्यूब पर लाइव क्लासेज व कोचिंग संस्थान का सहारा लेना चाहिए।