बजट पर चर्चा के दौरान मंगलवार को जब कांग्रेस डलहौज़ी विधायक भाग लेने के लिए उठीं, तो उस वक़्त ना तो सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद थे और ना ही उनके कुछ मंत्री। इस पर विधायक आशा कुमारी ने नाराज़गी जाहिर की और कहा सरकार सदन में गंभीर नहीं है।
आशा ने कहा कि सदन में ना तो मुख्यमंत्री हैं और ना ही उनके कुछ मंत्री। केवल दो मंत्रियों के बीच सरकार से चर्चा को लागू किया गया है। आशा ने चम्बा को विशेष जिला घोषित होने पर खुशी तो जताई, लेकिन सदन में सरकार के रवैये पर नाराज़गी जाहिर की।